
नवेली और खूबसूरत बहू को सास बोल रही थीं ..
“ तू आ गयी न अब हर हफ्ते ब्यूटिशियन बुलाऊंगी फैशनेबल हेयर डिजाइनिंग , हेयर कलरिंग , पेड़ी और मैनीक्योर .. मसाज शेम्पू सब घर मे ही होगा । बोल दिया है उसे , कल इतवार है और अब हर इतवार आएगी । “
बहू को मायके में ये सब भी मिल पाया .. हर इतवार कौन बुलाता है ब्यूटीशयन को ।
कितनी अच्छी है न माँ जी , मेरा कितना ख़याल है सब शौक पूरे करना चाहती हैं मेरे , सवेरे बेडरूम में सोच कर खुश हो रही थी .. तभी ..
नीचे से कुछ आवाज़ आ रही थी , जीने से उतरते हुए उसने सुना !
माँ जी ब्यूटिशियन को पूरे जोश में बता रही थीं .. “ बहू आ गयी है अब , देख लेगी किचन , खाना , महरी , घर के झंझट । मैं फ़्री हो गयी … अब तू है और में हूँ अपने सारे अरमान पूरे करूँगी “
निरंजन धुलेकर