Observation

angelism
2 min readNov 16, 2019

Rovoid एक समाज है जहाँ लोग रोबोट्स और मशीन के खिलाफ हैं | यह लोग Robots और Cyborgsपर कम से कम निर्भर करना चाहते हैं| एक मुहिम छिड़ी है कि धरती पे सबसे पहला हक़ इंसानों का है| इसलिए मानवता को, इंसानों को, मशीनों से ज़्यादा अधिकार मिलने चाहिए|

इस मुहिम को राजनीतिक और सामाजिक सहारा नहीं मिल रहा है | अनाज की उपज ना के बराबर थी इसीलिए खाने का भास कराने वाली गोलियों से काम चलाना पड़ता था | सरकार के विरुद्ध जानी की वजह से और digital contribution कम करने की वजह से उनकी कार्मिक राशी ज़्यादा है लेकिन Electro राशी कम है |

Cyborgs और robots सिर्फ algorithms से नहीं बल्कि अवलोकन (Observation ) से भी program किये जा रहे हैं इसलिए उन्हें आज Rovoid लाया गया है | |

“मुझे पैसों से खरीदा नहीं जा सकता” ! गुस्से मैं तमतमाया सुमि Cyborg की तरफ बढ़ा| पहले हमारे पूर्वजों का Data चोरी किया, सारी जानकारी रख ली अब यह अवलोकन का क्या नया नाटक लगाया है ? “ उसने साईबोर्ग को देखा और बोला, “मुझे घूर के अब और क्या पता कर लेगा ?”

“देव, मेरी बात लिख लो, यह कुछ नहीं सीख पाएंगे| जो ना सीख पाए तो सरकार खुद ही इनका अस्तित्व मिटा देगी”, थू ! देव भौचक्का हो कर सुमि की तरफ देखने लगा और बोला, “ मरवाएगा क्या? , उस पर थूकने क्या ज़रूरत थी? चल अब यहाँ से |

शाम हो गयी थी और अब सारे Cyborgs, लाइन लगा के घर जाने लगे थे | सुमि और देव अपने वरांडे मैं बैठे नज़ारा देख रहे थे कि तभी उनकी तरफ वह Cyborg आया और बोला, “ आपके पूर्वजों ने अपनी मर्ज़ी से data दिया था | सरकार ने उसका दुरुपयोग किया, सारी बड़ी कम्पनीज ने निजी फायदे के लिए उसका उपयोग किया | यह ऐतिहासिक घटना है| तब ना आप थे ना हम| आखिर हम को बनाया आपकी सहायता करने के लिए | इस समाज में मिल जुल के रहना है तो एक दूसरे से सीखना होगा| यह कहकर Cyborg ज़ोर से थूका और वहाँ से चला गया |

--

--